अभी अभी : मशहूर बॉलीवुड मनीष मल्होत्रा के पिता का नि’धन, लंबे समय से थे बी’मार

0
1528
- Advertisement -

बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का सोमवार को यानी आज नि’धन हो गया है। 90 साल की उम्र में मनीष के पिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। खबरों की मानें तो मनीष के पिता लंबे समय से बीमार थे और आज उन्होंने आखि’री सांस ली।

- Advertisement -

View this post on Instagram

#boneykapoor at #manishmalhotra father funeral today #rip🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मनीष इस इंडस्ट्री के बहुत बड़े फैशन डिजाइनर हैं और लगभग हर सेलिब्रिटी के वो खास दोस्त हैं। उनके पिता के निध’न की खबर आते ही इंडस्ट्री में शोक छा गया है। पिता के निध’न में बाद उनके घर पर सेलेब्स का आना भी शुरू हो गया है। मनीष के घर के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें करण जौहर और शबाना आज़मी उनके घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो सामने आया है जिसमें मनीष के भतीजे पुनीत मल्होत्रा उनके पिता को कंधा देते दिख रहे हैं।

- Advertisement -