दोस्तों हाल ही में बॉलीवुड के महानायक की पोती और अभिनेता अभिषके और ऐश्वर्या राइ बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन मनाया है , बॉलीवुड की मां ऐश्वर्या राय में भी देखने को मिलती है। ऐश्वर्या हर इवेंट पर अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़े हुए नजर आती है जिसे लेकर वह कई बार ट्रोल हो चुकी है लेकिन इस बार ऐश्वर्या अपने इस व्यवहार के लिए नहीं बल्कि बेटी को अधिक मेकअप करने के लिए यूजर्स का शिकार हुई है।
बच्चन परिवार ने आराध्या के जन्मदिन पर बहुत ही शानदार पार्टी की थी। पार्टी में पूरा परिवार पहुंचा। वहीं जब ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की तो आराध्या ट्रोल होने लगी। इसका कारण था आराध्या के चेहरे पर किया गया हेवी मेकअप। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में आराध्या काफी हेवी मेकअप लुक में नजर आ रही थी ऐसे में आराध्या के साथ ऐश्वर्या भी ट्रोल होने लगी।
ऐश्वर्या को ट्रोल करना लोगों ने तब शुरू किया जब तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं। क्योंकि तस्वीरों में आराध्या हेवी मेकअप के साथ नजर आ रही थीं। छोटी बच्ची के इतना मेकअप करने के लिए ऐश्वर्या ट्रोल होने लगींऐश्वर्या की फोटो पर ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा, “बनावटीपन की हद।” वहीं एक ट्रोल ने लिखा बच्चों पर इतना मेकअप किया जाना मुझे डरा रहा है। फेक वर्ल्ड। इसी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स ने फोटो पर ऐश्वर्या और आराध्या पर ट्रोल किया। “ये पहली बार नहीं है कि जब हम आराध्या को इतने मेकअप के साथ देख रहे हैं। ” किसी ने लिखा, “बच्चों पर इतना मेकअप लगाना ठीक नहीं।”
अब ऐश्वर्या रॉय की बेटी को लोगों ने किया ट्रोल, यूजर ने कहा- फेक वर्ल्ड!
- Advertisement -
- Advertisement -