दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है। अक्सर अपने आउटफिट को लेकर चर्चा का विषय बने रहने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस बार भी अपनी ड्रेस पर एक्सपेरिमेंट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उनकी पुरानी तस्वीरें फिर से खबरों में छाई हुई हैं क्योंकि रणवीर सिंह की तरह हू-ब-हू ड्रेस में अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहने दिखाई दी है और लोगो ने उनको खूब ट्रोल भी किया।
बता दे की इन दिनों रानी मुखर्जी अपनी फिल्म मर्दानी 2 की शूटिंग में व्यस्त है। एक्ट्रेस इस दौरान सब्यसाची का सूट पहने नजर आई है जो एक फ्लोरल प्रिटेंड कुर्ता हैं साथ ही उसके रानी ने चुड़ीदार पजामा साथ में था। रानी की ये ड्रेस इस वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इससे मिलती जुलती या यूं कह लो सेम ड्रेस रणवीर सिंह भी अपनी शादी की सलगिरहा के दिन अमृतसर स्वर्ण मंदिर में पहनकर गए थे।
बता दे की रणवीर सिंह ने भी उस बीच रानी मुखर्जी के जैसे ही चूड़ीदार पजामा और फ्लोरल प्रिंट वाला कुर्ता जैकेट पहना हुआ था। वैसे रानी मुखर्जी और रणवीर की ये ड्रेस बिल्कुल एक जैसे लग रहे है। जिसकी वजह से लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। डिजाइनर सब्यसाची ने हाल ही में अभिनेत्री रानी मुखर्जी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देखते ही लोगों ने रानी की तुलना रणवीर से करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं लोग रानी पर रणवीर सिंह को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं।
बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ सिनेमाघरों में 13 दिसंबर 2019 को दस्तक देगी। फिल्म में रानी पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगी। वहीं, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘83’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप जीतने की यादों को दोबारा ताजा करेगी। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव भी भूमिका में नजर आएंगे। यह 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।
रानी मुखर्जी को रणवीर सिंह के इस लुक को कॉपी करना पड़ा महंगा, लोगो ने जमकर किया ट्रोल!
- Advertisement -
- Advertisement -