फिल्म जगत की इस अभिनेत्री के कपड़ों पर तापसी ने राखी अपनी राय , बोली- ऐसे ही कपड़े पहनती हैं, जिनमें अंग प्रदर्शन हो।’

0
444
- Advertisement -

दोस्तों साउथ और बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री तापसी पन्नू न सिर्फ अपनी फिल्में बल्कि अपने बेबाक बयानों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। तापसी पन्नू इन दिनों मेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।

हाल फिलहाल में तापसी अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच अब एक बॉलीवुड अभिनेत्री के कपड़ों को लेकर तापसी ने बयान दिया है। तापसी के इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है। हाल ही में तापसी पन्नू नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा- सीजन 4’ में पहुंची। इस दौरान नेहा ने कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में बातें की। इस बीच नेहा ने उर्वशी रौतेला को लेकर भी एक बयान दिया।

बता दें कि तापसी का ये बयान उर्वशी के कपड़ों पर था। नेहा ने तापसी से सवाल पूछा कि, ‘बॉलीवुड में ऐसी कौन-सी एक्ट्रेस हैं, जिसे स्टाइलिस्ट की जरूरत है?’ इस सवाल को सुनते ही तापसी ने तुरंत उर्वशी रौतेला का नाम लिया। सवाल का जवाब देने के बाद तपासी यही नहीं रुकीं और कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भगवान ने उन्हें अच्छा शरीर दिया है। मैं उन्हें बेहतर कपड़ों में देखना चाहूंगी, क्योंकि वो ऐसे ही कपड़े पहनती हैं, जिनमें अंग प्रदर्शन हो।’

बता दे की अभिनेत्री तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म ‘सांड की आँख’ मे नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी थी। दिवाली पर रिलीज हुई यह फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई। अब तापसी की ‘थप्पड़’ और ‘रश्मि रॉकेट’ आने वाली है।

- Advertisement -