शूटिंग के दौरान इस अभिनेता के साथ हुआ गंभीर हादसा, जा सकती थी जान!

0
411
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के जाने माने सितारे के साथ गंभीर हादसा हो गया जिसमे उनकी जान जाते जाते बची। बता दे की टीवी शो विद्या के विवेक वर्धन सिंह यानी नमिश तनेजा हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए थे। अभिनेता के अनुसार उन्‍हें शो की शूटिंग के दौरान जबरदस्‍त बिजली का करंट लगा था. इससे वह गंभीर घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाना पड़ा था इस मामले को लेकर वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी गई है।

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अभिनेता ने कहा- ‘यह सब वसई में शूटिंग के दौरान हुआ। तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मैं करीब दस घंटे तक भर्ती रहा। इसके बाद मुझे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं अभी तक सदमे में हूं क्योंकि इस हादसे में मेरी जान भी जा सकती थी।’

बता दे की अभिनेता नमिश ने आगे कहा- ‘अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया। मेरे पास टेक्निशियनों के जरिए लापरवाही बरतने का हवाला देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। मैंने उन्हें बताया है कि मेरी प्राथमिकता पहले ठीक होने की है। मैं कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता।’

आपको बता दे की अभिनेता नमिश तनेजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में ‘एक नई पहचान’ सीरियल से की थी। इसके बाद कई और सीरियल्स में नजर आए। इन सीरियल्स में ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘स्वरागिनी-जुड़ें रिश्तों के सुर’, ‘इक्यावन’, ‘मैं माइके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’ शामिल हैं।  विद्या’ सीरियल में नमिश तनेजा के अलावा मीरा देवस्थले ,वकार शेख भी हैं।

- Advertisement -