टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे लंबे वक्त से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। उन्होंने इसी साल 2019 में ‘मणिकर्णिका : द क्वीन्स ऑफ झांसी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू तो किया था। लेकिन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
हाल ही में अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया तस्वीरे पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। अंकिता ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका बहुत ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है। इन तस्वीरों को यूजर्स से ‘ब्यूटीफुल’ और ‘हॉट’ बताया है।
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। उनकी इन पीच कलर ड्रेस वाली तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी हालिया तस्वीरों के जरिए खूब धमाल मचा रही हैं। अंकिता ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें उनका बहुत ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है।
खबरों की माने तो अभिनेत्री अंकिता जल्द ही टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘बागी 3’ में नज़र आएंगी। मेकर्स ने ऐलान किया है कि अंकिता इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार निभाएंगी। खुद अंकिता ने भी मीडिया से कहा है कि ”मणिकर्णिका के बाद मैं एक कमर्शियल फिल्म करना चाहती थी और ‘बागी’ में काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा।”
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले-‘यू आर सो हॉट, !
- Advertisement -
- Advertisement -