भाई-बहन है ये टीवी के ये 2 पॉपुलर सितारे, इनके रिश्ते से कई लोग अब तक है अनजान!

0
1340
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर सीरियल नागिन 3 में अन्नू का किरदार निभाकर पॉपुलर होने वाली हेली दारुवाला अपनों सुंदरता के कारण कम समय में बहुत टीवी जगत की पॉपुलर अभिनेत्री बन चुकी है। हेली ने नागिन 3 शो से पहले लव यू ज़िंदगी में भी काम किया है।

बता दे की शो नागिन तो खत्म हो चूका है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है। हेली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहतीहै और अपने फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती है। हाल ही में हेली ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो अपने कजिन भाई संग पोज़ देते नज़र आई है। इनके कजिन भाई का नाम मोहित मालिक है।

बता दे की मोहित टीवी जगत के जाने माने अभिनेता है मोहित पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में मुख्य किरदार में नजर आये है। मोहित मालिक अब तक कई टीवी शो में काम कर चुके है। रियल लाइफ में वो शादीशुदा है।

दोनों के रिश्ते से अब तक कई लोग अनजान है और बहुत कम बार ये दोनों साथ देखने को मिलते है। तस्वीरों में दोनों सितारे खूब मस्ती करते नजर आ रहे है। हेली दारुवाला एक्टिंग के अलावा बिज़नेस भी करती है। ऐक्ट्रेस हेली दारुवाला का दिल रेस्तरां व्यवसायी अंकित आनंद पर आ गया है। पता चला है कि यह कपल पिछले 5 साल से ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहा है।

- Advertisement -