टीवी एक्ट्रेस हिना खान शेयर की ब्राइडल लुक में तस्वीरें, दुल्हन के रूप में लग रही है बला की खूबसूरत!

0
655
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेमस हुई अभिनेत्री हिना खान इन दिनों सुर्खियों पर हैं।  जल्द ही एक्ट्रेस प्रियांक शर्मा के साथ सॉन्ग रांझणा में नजर आएंगी। हाल ही में हिना ने रांझणा के सेट से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हिना खान दुल्हन के रूप में नज़र आ रही है और बहुत खूबसूरत दिख रही है।

बता दे की तस्वीरों में हिना पिंक और गोल्डन लंहगे में गॉर्जियस दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर पर दुपट्टे से लहंगे को ड्रेस-अप किया हुआ है। नेक पर हैवी नेकलेस, मैचिंग एयररिंग्स, मत्था पट्टी और नाक में नथनी में एक्ट्रेस को दुल्हन का अवतार बेहद भा रहा है। हाथों में लाला छुड़ा और कलीरे उनको और भी खूबसूरत बना रहे हैं।

सॉन्ग रांझणा में हिना और प्रियांक का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा। इस ट्रैक को अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है।जब एक्ट्रेस सॉन्ग की शूटिंग कर रही थी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि उसको शूटिंग दौरान कितनी मुश्किलें आईं थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि 50 डिग्री के तापमान में उनके लिए शूटिंग करने काफी मुश्किल हो रहा था, उनका मेकअप भी ज्यादा हीट के चलते जल्दी मेल्ट हो जाता था। बता दे की हिना खान जल्द ही फिल्मो में भी नज़र आने वाली है।
 

- Advertisement -