दोस्तों एक समय था जब बॉलीवुड फिल्मो में किसिंग सीन देने में अभिनेत्रियों को बहुत हिचक होती थी और कुछ अभिनेत्रियां तो किसिंग सीन देती ही नहीं थी लेकिन आज बॉलीवुड की अभिनेत्रियां फिल्मों में हीरो के साथ किसिंग सीन देने से बिल्कुल नही शर्माती है और इन्ही अभिनेत्रियों में से एक है अभिनेत्री श्रद्धा कपूर। जिनकी अधिकतर फिल्मो में किसिंग सीन होते ही है। साथ ही वरुण के साथ हर फिल्म में 1 किसिंग सीन जरूर देती है।
बता दे की एक बार फिर से वे वरुण के साथ फिल्म में वापसी करने जा रही है। जिसमें भी वो किसिंग सीन देती हुई नजर आएंगी।हाल ही में श्रद्धा वरुण धवन के साथ अपनी नई फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का प्रमोशन करने के लिए एक रियलिटी शो डांस प्लस के सेट पर पहुँची। हाल ही में श्रद्धा वरुण के साथ सेट पर ही रोमेंटिक हो गई।
बता दे की जब श्रद्धा और वरुण अपनी वैनिटी से बाहर आए तो कैमरामैन के सामने पोज देने लगे और सेट पर ही दोनों रोमेंटिक मूड में नज़र आये । जब कैमरामैन ने उनसे पोज देने को कहा तो कूल अंदाज में पोज देने लगे। श्रद्धा ने काफी नए पैटर्न में फ्रोक पहनी हुई थी जिसमे वो हॉट लग रही थी। श्रद्धा और वरुण फिल्मों में आने से पहले ही बहुत अच्छे दोस्त है। और वरुण और श्रद्धा ने लगभग एक ही साल में अलग-अलग फिल्मों से डेब्यू किया था।
बता दे की श्रद्धा जब भी वरुण के साथ फिल्म करती है तो अपनी हर फिल्म में वरुण के साथ 1 किसिंग जरूर होता है। चाहे वो फिल्म ABCD 2 हो या उनकी नई फिल्म “स्ट्रीट डांसर 3डी” अब एक बार फिर वरुण और श्रद्धा दोनों चर्चा में आ गए उनकी इस नई फिल्म का ट्रेलर लोग बहुत पसंद कर रहे है। उनकी यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
वरुण के साथ हर फिल्म में 1 किसिंग सीन जरूर देती है ये अभिनेत्री, अब सेट पर दिया रोमांटिक पोज़!
- Advertisement -
- Advertisement -