दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत और क्रिकेट जगत का रिश्ता कई सालो से चला आ रहा है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्रिकेटरों से शादी अपना घर भी बसा लिया है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्रियों और भारतीय क्रिकेटरों के अफेयर की खबरें कई बार सामने आ चुकी है। ऐसे आज आपको एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बहुत ज्यादा पसंद करती है और उनकी बहुत बड़ी फैन है।
आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है उनका नाम है काजल अग्रवाल। काजल अग्रवाल वैसे तो साउथ फिल्म जगत की अभिनेत्री है लेकिन काजल ने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है। काजल अग्रवाल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत, स्टाइलिश और लोकप्रिय है। लोग इनको काफी ज्यादा पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब काजल अग्रवाल से उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम लिया।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर फिदा है। बता दे की रोहित शर्मा का साल 2019 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा ने साल का अंत शानदार तरीके से किया है। आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 887 अंक और रोहित के 873 अंक हैं।
बता दे की रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे। रोहित ने इस साल बतौर सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 2442 रन बनाए जो अभी तक एक साल में किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जयासूर्या के नाम था। साथ ही इनको टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका भी मिला।
बता दे की साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल बॉलीवुड फिल्म सिंघम में नजर आ चुकी है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। काजल अग्रवाल ने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शादीशुदा है। उन्होंने रितिका सजदेह से शादी की। रितिका और रोहित की एक बेटी है जिसका नाम समायरा है।
रोहित शर्मा पर फिदा है बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री, कर चुकी है सुपरहिट फिल्मो में काम!
- Advertisement -
- Advertisement -