45 साल का ये अभिनेता कर रहा हैं 22 साल की लड़की को डेट, कर चूका है कई सुपर हिट फिल्मो में काम!

0
1420
- Advertisement -

दोस्तों कई बड़े बड़े सितारे है जो आये दिन खबरों में बने रहते है लेकिन आज आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले है जो अपने उम्र से काफी छोटी लड़की को डेट कर रहा है। बता दे की ये अभिनेता खुद से 23 साल छोटी लड़की के साथ काफी समय से रिश्ते में है और अक्सर उसके साथ डेट पर स्पॉट होता रहता है।

आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेता की बात हो रही है वो है हॉलीवुड के काफी मशहूर अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो। बता दे की लियोनार्डो डिकैप्रियो ने टाइटैनिक फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। लियोनार्डो डिकैप्रियो फिल्म के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर विजेता से भी नवाज़ा जा चूका है। हाल ही में लियोनार्डो 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन संग डेट पर गए।

बता दें ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो पिछले काफी समय कैमिला मोरोन को डेट कर रहें हैं और बहुत सी जगह पर दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका हैं। टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे

- Advertisement -