जानी मानी गायिका अनुराधा पौडवाल को 45 साल की महिला ने बताया अपनी माँ, मांगा 50 करोड़ हर्जाना

0
1578
- Advertisement -

दोस्तों जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल हाल ही में जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं। खबर ऐसी है कि जिसे सुनकर   आपके होश उड़ने सकते हैं। बता दें कि तिरुवनंतपुरम (केरल) की रहने वाली 45 वर्षीय करमाला मोडेक्स ने सिंगर अनुराधा पौडवाल को अपनी  बायलॉजिकल  मां  होने का दावा किया है। इसी मामले को लेकर करमाला ने जिला फैमिली अदालत में अनुराधा पौडवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग भी की है।

करमाला के मुताबिक उनका जन्म साल 1974 में हुआ था। जब वह बमुश्किल चार दिन की थीं, तभी अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था। दरअसल, अनुराधा उस समय प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर संवारने में मशगूल थीं। रिकॉर्डिंग की व्यस्तता के बीच वह बच्चे की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थीं।

करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा कि करमाला जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं, उन्हें उससे वंचित रखा गया। अगर पौडवाल दावे को खारिज करती हैं तो हम कोर्ट से डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।’ इसी बातचीत में करमाला ने बताया कि इस सच के बारे में उनकी पालक मां अगनेस भी नहीं जानती थीं। पोंनाचन और अगनेस के तीन बेटे हैं। उन्होंने करमाला को अपनी चौथी संतान के रूप में पाला। 82 साल की अगनेस फिलहाल बिस्तर पर हैं और अल्जाइमर से पीड़ित हैं।

करमाला का दावा है कि अनुराधा ने उन्हें तब उनके पालक माता-पिता पोंनाचन और अगनेस को दे दिया था, यह भी कहा है कि उस वक्त पालक पिता आर्मी में थे और महाराष्ट्र में पदस्थ थे। वे अनुराधा के दोस्त भी थे। बाद में उनका केरल ट्रांसफर हो गया। करमाला की मानें तो मरने से पहले पोंनाचन ने उन्हें बताया था कि अनुराधा उनकी बायलॉजिकल मां हैं।

- Advertisement -