वीकेंड का वार में असीम, सिद्धार्थ पर भड़के सलमान, रश्मि देसाई को दिखाया बाहर का रास्ता!

0
330
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस’ का 13 में कई तरह के वाद विवाद देखने को मिल रहे है जो दर्शको को काफी पंसद भी आ रहा है। जिसकी वजह से शो टीआरपी रेटिंग में बढ़त बानी हुई है। हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें सिदार्थ को लेकर सलमान ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है। यह वीडियो इस हफ्ते होने वाले ‘वीकेंड का वार’ का है। इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान घरवालों से काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

बा दे की प्रोमो वीडियो में सलमान सबसे पहले आसिम से कहते हैं कि ‘आपने शुक्ला के पिता को क्राई बेबी क्यों बुलाया?आप जानते हैं शुक्ला के पिता कहां हैं?’ इस पर आसिम कहते हैं, ‘जी हां।’ सलमान कहते हैं, ‘कहां हैं?’ आगे आसिम ने कहा कि ‘वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।’ आसिम पर गुस्सा निकालते हुए सलमान कहते हैं, ‘तब आपने ये क्यों कहा, इस वक्त आप सबसे खराब लग रहे हैं।’

आसिम के बाद सलमान सिद्धार्थ को कहते हैं कि ‘और शुक्ला आप गुस्से में सारी हदें पार कर देते हो। गुस्से में आपका असल व्यक्तित्व बाहर आता है।’ सलमान रश्मि पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते। सलमान कहते हैं कि ‘आप कैमरामैन पर ताने मार रही हैं। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपको नीचा दिखा रहे हैं, शो में आपको निगेटिव दिखाया जा रहा है, मैं आपसे कह रहा हूं गेट खुलवा देता हूं आप जा सकती हैं।’ इसके बाद सलमान कहते हैं, ‘बिग बॉस दरवाजा खोलो।’


सलमान खान ने इसके बाद बिग बॉस को आदेश दिया कि घर का मेन गेट खोल दें। सलमान खान इस वीकेंड के वार पर रश्मि देसाई के अलावा आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला से भी खासे नाराज दिखे। आज शो में अजय देवगन और काजोल भी आएंगे। जो अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी’ का प्रमोशन करेंगे। इस दौरान सलमान, अजय और काजोल से कुछ मजेदार टास्क कराएंगे, जिन्हें देख आप भी हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।

- Advertisement -