गौतम गुलाटी को देखकर शहनाज हुई दीवानी, सिद्धार्थ के सामने एक्टर पर की KISS की बरसात!

0
524
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल बहुत चर्चाओं है और शहनाज़ के लिए  वीकेंड के वार बहुत खास होने वाला है। बता दे की इस वीकेंड का वार में घर में तीन खास गेस्ट बिग बॉस के घर में इंट्री लेने वाले है। बिग बॉस के घर में बिंदू दारा सिंह, करण सिंह ग्रोवर और गौतम गुलाटी धमाकेदार एंट्री होगी।

हाल ही में इसका प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में आप देखते ही कि गौतम घर में आते ही शहनाज गिल को देखकर उन्हें गले लगा लेंगे। इनकी एंट्री के वक्त पर सभी घरवालों को बिग बॉस फ्रीज होने के आदेश देंगे। फ्रीज हुई शहनाज को गौतम गुलाटी Kiss करने लगेंगे और सिद्धार्थ ऐसा करते हुए उन्हें चुपचाप देखते रहेंगे।


साथ ही बिग बॉस शहनाज को रिलीज होने के आदेश देंगे। रिलीज होने के बाद शहनाज गौतम पर टूट पड़ेंगीं और उन्हें Kiss करते-करते जमीन पर गिरा देंगी। गौतम उनसे पीछा छुड़ाते हुए नजर आएंगे। शहनाज, गौतम गुलाटी की बड़ी फैन हैं। वे कई बार बिग बॉस में इसका खुलासा कर चुकी हैं। इस दौरान सभी घरवालों का रिएक्शन देखने वाला था।


बता दें बिग बॉस में आने से पहले ही गौतम गुलाटी ने अपने फैंस को बता दिया था कि वो बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- कल मारूंगा एंट्री @ColorsTV समझ गए? इसके अलावा आज सलमान घरवालों की क्लास लेते भी दिखेंगे। वह मधुरिमा, विशाल के अलावा पारस छाबड़ा की भी खूब क्लास लेंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -