बड़े बाप की ये बेटियां रखती हैं ऐसा शौक कि आपको नहीं होगा यकीन!

0
370
- Advertisement -

ऐसे ही भारत देश में अरबपतियों की कमी नहीं है। इन धनवानों के पास पैसा तो इतना है कि खर्च करने का समय नहीं होता है। हमारे देश में भी कई बड़े बड़े उद्योगपति है जो आज अरबो की सम्पति के मालिक है इन बड़ी बड़ी हस्तियों के बच्चे बहुत ही ऐशो आराम की ज़िंदगी जीते है। अरबपति लोग अपनी लग्जरी लाइफ के लिए चर्चाओं में रहते है आज हम आपको देश के ऐसे कुछ अरबपतियों की बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके खर्च जान आप परेशान हो जाएंगे, आइए जानते है इनके बारे में!
नव्या नंदा नवेली

एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा नवेली काफी ग्लैमरस लाइफ जीती गई वो अपने स्टाइल के लिए सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर है। बता दे की नव्या फिल्म जगत के पॉपुलर अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन है।
क्रेशा बजाज

बड़ासाब ग्रुप के फाउंडर किशोर बजाज क्लोदिंग, इंटरनेशनल लग्जरी रिटेल, हॉस्पिटैलिटी कारोबार में भी है उनकी बेटी क्रेशा बजाज एक फैशन डिजाइनर है क्रेशा गुची कलेक्शन को केरी करना पसंद करती है सैंडल से लेकर बैग तक हर एक चीज केशा के पास गुच्ची ब्रांड्स के ही है।
अनन्या बिड़ला

अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी हैं, अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस शुरू करने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है वो जायदातर लेदर जैकेट में नजर आती है उन्हें लेदर जैकेट का काफी शौक है। इस पर वे काफी खर्चा करती है।
तान्या श्रॉफ

भारत के जाने माने उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी का नाम है तान्या श्रॉफ तानिया इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं। तान्या लक्जरी ब्रांड डिययोर की फैन हैं।

- Advertisement -