नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा ने क्लिनिक स्टाफ के साथ की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला!

0
1197
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मुंबई के एक पशु चिकित्सालय की दो महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। क्लिनिक ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें वह येलो कलर के कपड़े पहने स्टाफ पर हाथ उठाती दिख रही हैं।

बता दे की मारपीट की यह घटना क्लिनिक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और फुटेज को वर्सोवा पुलिस को दे दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में 16 जनवरी को हीबा को थप्पड़ मारते और क्लिनिक में दो महिला स्टाफ को धक्का देते हुए देखा जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक हीबा की दोस्त सुप्रिया शर्मा ने अपनी दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए स्लॉट बुक किया था लेकिन किसी कारण से सुप्रिया वहां नहीं जा सकीं। इसी कारण हीबा वहां पर अपने दोस्त के साथ दोनों बिल्लियों को लेकर 2 बजकर 50 मिनट पर पहुंची। जब उनसे इंतजार करने के लिए कहा गया तो वो भड़क गईं।

इसके बाद पशुचिकित्सा क्लिनिक में मौजूद केयरटेकर से उन्होंने कहा कि क्या आप नहीं जानते कि मैं कौन हूं? आप बिना किसी सहायता के मुझे इतने लंबे समय तक बाहर इंतजार कैसे करा सकते हैं? साथ ही कोई बिल्लियों को रिक्शा से निकालने में मेरी मदद क्यों नहीं कर रहा है? जब हीबा से सर्जरी के लिए फॉर्म भरने को कहा गया तो उनको और गुस्सा आ गया और उन्होंने गालियां देना शुरू कर दी।


जब वहां मौजूद महिला कर्मचारियों ने उन्हे बाहर निकलने को कहा तो उन्होंने महिला कर्मचारियों को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।वर्सोवा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हीबा शाह के खिलाफ शिकायत फेलाइन फाउंडेशन की तरफ से की गई है। फेलाइन फाउंडेशन की तरफ से ही पशुचिकित्सा क्लिनिक भी चलाया जाता है।
 

- Advertisement -
- Advertisement -