उदित नारायण ने बताई नेहा और आदित्य की शादी की असली सच्चाई, कही ये बड़ी बात!

0
1609
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है। शो इंडियन आइडल में इन दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा है और शो में की गई अनाउंसमेंट के मुताबिक 14 फरवरी को दोनों की शादी होने वाली है। लेकिन शादी से पहले ही आदित्य के पिता जाने माने सिंगर उदित नारायण ने इन दोनों की शादी पर बड़ा खुलासा किया है।

सिंगर उदित ने कहा कि ‘ये शादी की खबरें कहां से आ रही हैं वह इस बारें में कुछ नहीं जानते। आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। हमें उसकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। यदि ये शादी की खबरें सच होती है तो मेरी पत्नी और मैं इस दुनिया के सबसे खुश इंसान होंगे । लेकिन आदित्य ने हमसे इस खबर को शेयर नहीं किया है ।’


बता दे की आदित्य के पिता यानी बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी की अफवाह टीआरपी के लिए उड़ाई गई है। यहां नेहा जज है और मेरा बेटा एंकर है। काश ये शादी की खबरें सच होतीं। नेहा बहुत अच्छी लड़की है, वो हमें बहुत पसंद है। हमें उसे अपनी बहू के रूप में देखना बहुत पसंद करेंगे’।

इससे पहले एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा था, ‘नेहा बहुत ही प्यारी लड़की है और वह गाती भी अच्छा हैं। मुझे नेहा बहुत पसंद है और सिर्फ हमें ही नहीं वह सभी को काफी पसंद है। नेहा ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक खास पहचान बनाई है। मैं उनके गाने भी सुनता रहता हूं।’

- Advertisement -