‘खतरों के खिलाड़ी में नज़र आएगी संस्कारी बहु तेजस्वी, इस खास अंदाज में आईं नजर!

0
548
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के कई शो में नज़र आ चुकी जानी मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में इस शो के लिए एक इवेंट रखा गया जहां, पर इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कलाकार एक साथ नज़र आये।

बता दे की इन कंटेस्टेंट्स के बीच तेजस्वी प्रकाश ने अपने बोल्ड अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस इवेंट में तेजस्वी प्रकाश एक बेहद खूबसूरत सिल्वर कलर की आउटफिट में पहुंची थी। तेजस्वी इस शो के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए प्रति एपिसोड की फीस ले रही हैं।

तेजस्वी इस शो में छोटे पर्दे पर बन चुकी अपनी संस्कारी बहू की छवि को तोड़ने की कोशिश करती नजर आएंगी। इस बात की जानकारी तेजस्वी ने खुद अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर दी है। बता दें कि तेजस्वी इस इवेंट में तेजस्वी जो आउटफिट पहनकर पहुंची थी वो उनके फैंस ने उन्हें तोहफे में दी थी।

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश वयंगणकर ने 2012 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उनका सबसे पहला सीरियल ’26-12′ था, जो एक सत्य घटना पर आधारित सीरियल था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ‘रश्मि भार्गवा’ था।  इससे पहले तेजस्वी स्वारागिनी, पहरेदार पिया की और कर्ण संगिनी जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।

- Advertisement -