19 साल की उम्र मे 57 साल के एक्टर के साथ रोमांस कर चुकी है ये एक्ट्रेस, दिखती है परियो की तरह खूबसूरत!

0
353
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्मो में कई अभिनेत्रीया खुद से काफी बड़े एक्टर के साथ रोमांस करती हुई दिखाई दें। सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता अपनी फिल्मो में छोटी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर चुके है। लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात करने वाले है शायद वो बॉलीवुड की एकमात्र एक्ट्रेस होगी जिसने 19 साल की उम्र मे 57 साल के एक्टर के साथ रोमांस किया था।

आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है वो है उर्वशी रौतेला। बता दे की उर्वशी रौतेला लीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती है। उर्वशी अभी तक अपने करियर मे कुछ खास नही कर पाई। बता दे की उर्वशी ने जब    बॉलीवुड मे डेब्यू किया था तो वह काफी चर्चा मे आ गई थी। बता दे की उर्वशी ने 2013 मे आई फिल्म ‘सिंंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड मे डेब्यू किया था।

बता दे की इस फिल्म मे वह जिस एक्टर के अपोजिट नजर आई थी उनका नाम सनी देओल है। जब उर्वशी ने डेब्यू किया था तो वह महज 19 साल की थी। उनका जन्म 25 फरवरी 1994 को हुआ है और 19 साल की उम्र मे उर्वशी ने 57 साल के एक्टर के साथ रोमांस किया था। बता दे की अभिनेता सनी देओल फ़िलहाल 63 साल के है और उर्वशी की उम्र 25 साल है।

आपको बता दे की आखरी बार अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्म पागलपंती मे नजर आई थी, फ़िलहाल उनकी किसी भी फिल्म के आने की कोई खबर नहीं है। हाल ही मे उर्वशी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की स्क्रीनिंग के दौरान देसी लुक मे नजर आई। इस दौरान उर्वशी परी से कम नही लग रह थी। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

- Advertisement -