कैंसर से जूझ रहे इरफान खान पत्नी को लेकर किया खुलास, बोले- मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह हैं!

0
362
- Advertisement -

बॉलीवुड फिल्म जगत के मझे हुए अभिनेता इरफान खान पिछले करीब दो सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। साल 2017 जून के महीने में इरफान की बीमारी का पता चला था। इरफान काम बीच में ही छोड़कर न्यूयॉर्क में इलाज करने चले गए थे। न्यूयॉर्क में काफी वक्त तक चले इलाज के बाद साल 2019 में इरफान वापस लौटे और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू की। फिल्म इसी महीने 20 मार्च को रिलीज होने वाली है।

हाल ही में इरफान ने एक इंटरव्यू के दौरान बीमारी और निजी जीवन को लेकर खुलासे किये। इरफान खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरे लिए ये दौर रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा है, जिसमें हम थोड़ा रोए और ज्यादा हंसे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं बहुत ही भयंकर बेचैनी से गुजरा, लेकिन कहीं न कहीं मैंने उसे कंट्रोल किया। ऐसा लग रहा था मानो कि आप लगातार अपने साथ हॉपस्‍कॉच खेल रहे हों।

एक्टर ने कहा कि इस वक्त को मैं अपनों के लिए जिया। पत्नी सुतापा सिकदर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुतापा के बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रहीं। मेरे देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली। इरफान ने कहा कि मैं अभी तक हूं, इसकी वो एक बड़ी वजह हैं और अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा।

बता दे लो फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे। दीपक और इरफान की जोड़ी को फिल्म हिंदी मीडियम में काफी पसंद किया गया था। चूंकि, इरफान अब भी अपनी बीमारी से उबर रहे हैं, इसके चलते वे इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं। बता दे की ‘अंग्रेजी मीडियम’ साल 2017 में आई ‘हिंदी मीडियम’ की सीक्वल है, जिसका निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था। 20 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में इरफान के अलावा करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

- Advertisement -