रश्मि देसाई ही नहीं ये फेमस हस्तियाँ भी हो चुकी है डिप्रेशन का शिकार, नंबर 4 तो रो दी थी चलते शो में!

0
582
- Advertisement -
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। दीपिका ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन के बारे में एक ब्लॉग में लिखा था। जिसमे अभिनेत्री ने लिखा था की -‘मैंने 2014 में इन लक्षणों को अनुभव करना शुरू किया था। फरवरी महीने के बीच में लंबे समय तक काम करने के बाद मैं बेहोश हो गई थी। अगले सुबह जब मैं उठी तो मुझे कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था और रोने का मन कर रहा था।’
सना खान
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है,  टॉक शो Tapecast में परिणीति चोपड़ा ने बताया था- ‘साल 2014 से लेकर 2015 का दौर मेरी जिंदगी का सबसे बुरा समय था। ये करीब डेढ़ साल तक ऐसा रहा। मेरी दो फिल्में ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘किल दिल’ अच्छा काम नहीं कर सकीं। ये मेरे लिए सबसे बड़ी नाकामयाबी थी। फिर एक दम से मेरे पास रुपए भी नहीं बचे थे। मैंने एक घर खरीदा था इसके बाद मेरी जिंदगी और भी बुरे हालात से गुजरने लगी। ऐसा लगने लगा जैसे मेरी जिंदगी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं और आगे कुछ अच्छा होने की उम्मीद नहीं थी। मैं बहुत बुरी तरह से डिप्रेशन में थी। हर समय बीमार रहने लगी थी। मैं करीब 6 महीने तक मीडिया से भी मुखातिब नहीं हुई थी।’
नेहा कक्कड़
हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ डिप्रेशन में चली गई थीं। नेहा ने सोशल मीडिया इस बात की जानकारी  पोस्ट करके दी थी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर नेहा कक्कड़ ने लिखा था – ‘हां, मैं डिप्रेशन में हूं। सभी नकारात्मक सोच वाले लोगों को शुक्रिया जो मुझे जिंदगी का सबसे बुरा दिन देने में कामयाब हो गए। सभी को बधाई हो। मैं आप लोगों से एक बात साफ कर देना चाहती हूं। बात सिर्फ एक या दो लोगों की नहीं है। बात पूरी दुनिया की है जो मेरी पर्सनल जिंदगी में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।’
शहनाज कौर गिल
बिग बॉस 13′ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रही शहनाज कौर गिल भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। शो के दौरान शहनाज ने ये खुलासा किया था।  शहनाज ने कहा था- ‘चंडीगढ़ के एक बड़े बिजनेसमैन से प्यार करती थीं और उसके साथ लिव-इन में रहती थी। पहले तो वो बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन धीरे-धीरे शहनाज को उससे प्यार हो गया था। ब्वॉयफ्रेंड की इतनी दीवानी थी और उसके बिना रहने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। जब ब्रेकअप हुआ तो बुरी तरह से टूट गई थी। एक दिन वो उनको छोड़ कर चला गया और शादी कर ली, जिससे काफी दुखी हो गई थी। डिप्रेशन से आने में बहुत वक्त लगा था।’
- Advertisement -