ऐश्वर्या से लेकर श्रीदेवी सहित टिकटॉक पर बेहद पॉपुलर हैं इन सेलेब्स के हमशक्ल, देखे तस्वीरें!

0
823
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड स्टार्स के जैसे दिखने वाले कई लोग सोशल मीडिया वायरल हो चुके है, लेकिन आज आपको सोशल एप्प टिक टॉक पर इन सितारों की तरह दिखने वाले लोग आज उनकी तरह ही पॉपुलर हो चुके है। आज आपको ट‍िक टॉक पर कुछ ऐसे बॉलीवुड स्‍टार्स के डुप्‍लीकेट चेहरे से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होगा। आइए जानते हैं ट‍िक टॉक के उन सुपरस्‍टार्स के बारे में जो ट‍िक टॉक के स्‍टार हैं!
ऐश्‍वर्या राय

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्‍वर्या राय की तरह दिख ने वाली ये लड़की ऐश्वर्या की डुप्‍लीकेट कॉपी है जो कि टिक टॉक पर खूब वायरल हो रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐश्‍वर्या की इस डुप्‍लीकेट ने अपनी एक्‍ट‍िंग से भी लोगों को इंप्रेस किया है।
कटरीना कैफ

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है लेकिन ये लड़की ट‍िक टॉक पर उनकी डुप्‍लीकेट हैं जिनका नाम एलिना राय है। एलिना मुंबई की एक फैशन ब्‍लॉगर है। ट‍िक टॉक पर उनके वीडियोज पॉपुलर होने के बाद लोग एलिना को ट‍िक टॉक की पॉपुलर स्टार बन चुकी हैं।
मधुबाला

मधुबाला के जैसी दिखने वाली प्रियंका कांडवाल नाम की ये लड़की न ही सिर्फ मधुबाला के डायलॉग्स की कॉपी कर वीडियोज बनाती हैं बल्कि मधुबाला के गानों पर परफॉर्म भी करती हैं।
रेखा

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की तो आजकल सिम्‍मी ठाकुर नाम की एक लड़की ने ट‍िक टॉक पर रेखा को कॉपी किया है। रेखा की यह ट‍िक टॉक डुप्‍लीकेट काफी फेमस हुई थी।
श्रीदेवी

पॉपुलर अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह दिखने वाली राखी नाम की लड़की ने उनकी याद ताज़ा कर दी है। ये लड़की श्रीदेवी की कॉपी है। ट‍िक टॉक में श्रीदेवी के जैसा मेकअप और उनकी तरह बड़ी बड़ी आंखों वाली राखी श्रीदेवी की कार्बन कॉपी लग रही हैं।
आलिया भट्ट

बॉलीवुड फिल्‍म गली बॉय में आलिया का  लुक काफी वायरल हुआ था, वहीं आलिया भट्ट के जैसे ही इस लड़की ने भी लुक अपनाया है और फिर इसके बाद से ही ट‍िक टॉक वीडियो काफी वायरल हुआ है।
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की  देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज फिल्म की पॉपुलर एक्ट्रेस है और साथ ही टिक टॉक पर उनकी डुप्लीकेट भी बहुत पॉपुलर हो चुकी है,  बता दे उसका नाम अमाया डोंगरे है यह एक आम लड़की है लेकिन इसके लूक की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है।  इनके वीडियोज काफी फेमस है। अमाया का लुक प्रियंका से उतना नहीं मिलता लेकिन अमाया एक्‍ट्रेस के गानों की अच्‍छी मिमिक्री कर लेती है।

- Advertisement -