डीपनेक ड्रेस में बियोंसे के दिखे क्लीवेज, सोशल मीडिया पर सिंगर की तस्वीरें हो रही है वायरल!

0
278
- Advertisement -

दोस्तों अमेरिका की जानी मानी पाॅप सिंगर बियोंसे अक्सर अपने फैशन ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। बियोंसे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर बियोंसे की कुछ तस्वीरें सोशल वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में बियोंसे हॉट अंदाज़ देखने को मिल रहा है।

सामने आयी तस्वीरों में बियोंसे ग्रीन कलर की ब्लेजर ड्रेस में दिख रही हैं। बियोंसे लुक सटबल मेकअप,ब्राउन लिपस्टिक में काफी बोल्ड लग रही अहइ  है। बियोंसे के दूसरे लुक की बात करें तो वह रेड कलर की हाई थाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। सिंगर ने इस लुक को भी मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट हेयर्स से कंप्लीट किया है। इस दौरान वह कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं।

सिंगर के आखिरी लुक की बात करें तो इस दौरान वह ग्रे कलर की शाॅर्ट ड्रेस में हाॅट दिख रही हैं। इन सभी ड्रेस में सिंगर के क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। बियोंसे कातिलाना अंदाज में कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। फैंस पाॅफ सिंगर की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें 38 की बियोंसे अमेरिका समेत दुनियाभर में बहुत फेसम हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 106 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।बियोंसे ने अपनी सिंगिंग का जादू दुनिया का सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की शादी भी रंग जमा चुकी है।

- Advertisement -