शाहरुख़ खान के दोस्त मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, पहले दोनों बेटियों को भी हो चूका है कोरोना

0
455
- Advertisement -

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. मगंलवार को उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. अब करीम मोरानी के भी कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने से इस परिवार से मेल जोल रखने वालों में तनाव है. करीम मोरानी को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि करीम मोरानी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं.

- Advertisement -

करीम का परिवार बॉलीवुड के सबसे चर्चित और नामचीन परिवारों में से एक है. वो बॉलीवुड और दुनिया भर में सिनेमा जगत से जुड़े इवेंट्स आयोजित करते रहते हैं. करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं, जहां और भी कई सारे बॉलीवुड सितारों का ठिकाना है. ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है जिसके चलते पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. उनके घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अभी उनके बाकी घरवालों की जांच चल रही है.

पीटीआई से बातचीत के दौरान करीम मोरानी के भाई मोहम्मद मोरानी ने बताया, ‘करीम भाई की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज सुबह ही भाई की रिपोर्ट आई है। करीम भाई का इलाज नानावती अस्पताल में जारी रहेगा। इसके साथ ही करीम भाई की पत्नी और बाकी स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।’

बता दें कि करीम की छोटी बेटी शजा मोरानी  और बड़ी बेटी जोया मोरानी पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं। जोया मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती थीं जहां पर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। जोया कुछ वक्त पहले ही राजस्थान से लौटी थीं और उनका कोरोना टेस्ट 6 अप्रैल की शाम को पॉजिटिव आया था। जोया कोकिलाबेन अस्पताल में हैं जबकि शजा नानावती अस्पताल में हैं।

- Advertisement -