आलिया-रणबीर के चहेते रेस्तरां सर्वर की कोरोना से मौत, एक्ट्रेस ने लिखा खास नोट

0
1440
- Advertisement -

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत समेत दुनियाभर में जारी है। अब तक इस वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट और ऐक्टर रणबीर कपूर के फेवरिट सर्वर रोनाल्ड डीमेलो का भी कोरोना के संक्रमण की वजह से निधन हो गया। रोनाल्ड ताज होटल के रिटायर्ड कर्मचारी थे।

रोनाल्ड की मौत की खबर पर आलिया ने र‍िएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने रोनाल्ड के साथ तीनों की एक फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- ‘रोनाल्ड डीमेलो की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वो सच में एक बेहद नर्मदिल इंसान थे. एक सच्चे प्रोफेशनल और अपने कार्यक्षेत्र में बेस्ट थे. उनके द्वारा सर्व किए जाने का कई बार मौका मिला. वो हमेशा आते और हमारे दिन के बारे में पूछा करते थे. ये फोटो उनकी लास्ट वर्क‍िंग डे की है क्योंकि वो रिटायर हो रहे थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

- Advertisement -

रोनाल्ड की मौत की खबर गौरी देवीदयाल ने सोशल मीडिया पर साझा की थी. वे खुद एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और उसके संरक्षक हैं.

- Advertisement -