बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने ‘कुली नंबर 1’ के सह-कलाकार वरुण धवन को सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रोल किया. दरअसल, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी शेयर की, जिसमें वह समुंद्र तट पर खड़े हैं और इफेक्ट के माध्यम से रेनबो (इंद्रधनुष) दिखा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन दिया, ‘कहानियां सच हैं.’
सारा ने कमेंट में कहा, ‘तो आप सच में समुंद्र तट गए थे, मुझे लगा की आप मजाक कर रहे हैं.’ सारा और वरुण फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में एक साथ नजर आएंगे. सारा फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगी.
बता दें, सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से ही बॉलीवुड में छाई हुई हैं. पहली ही फिल्म में सारा अली खान ने अपने अभिनय से ये साबित कर दिया कि वो एक बॉर्न एक्टर हैं. लॉकडाउन में इन दिनों सारा अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. भाई और मां के साथ वो अपना वीडियो शेयर करती रहती हैं.