‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्ट्रेस तृप्ति के पिता हिरासत में, बेटी ने लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप

0
1098
- Advertisement -

अभिनेत्री तृप्ति शंखधर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। तृप्ति ने अपने पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है, साथ ही कहा कि अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया गया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद वो अपनी मां के साथ घर से भाई गईं। तृप्ति ने एक वीडियो के जरिए मदद की गुहार लगाई है।

तृप्ति सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कह रही हैं, ‘मेरे पापा राम रतन शंकर ने एक बार मुझे जान से मारने की कोशिश की। मुझे बाल पकड़कर मारा। ये मेरे निशान देखिए। उन्होंने मुझे ऐक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई भेजा था। अभी मेरी बस एक ही मूवी रिलीज हुई है और अब वह मुझे और बाकी सबको टॉर्चर कर रहे हैं। कह रहे हैं कि शादी कर लो नहीं तो मार डालूंगा। अभी मैं बस 19 साल की हूं और कोई 28 साल का अजीब सा लड़का है जिसके साथ वह शादी करने के लिए कह रहे हैं। आज उन्होंने साफ बोल दिया कि मैं मार डालूंगा।’

- Advertisement -

 

तृप्ति शंखधर के इन आरोपों के बाद यूपी पुलिस ने उनके पिता को कस्टडी में ले लिया है। एसपी सिटी ने एएनआई से कहा कि तृप्ति के पिता कस्टडी में हैं। तृप्ति भी स्टेशन में ही मौजूद हैं। पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।’

 

- Advertisement -