दोस्तों देश में कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के लिए हमारे देश में वैक्सीनेशन काफी तेज़ी से चल रहा है। देश में हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं फिल्म सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं है , हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने तस्वीरें शेयर करते फैंस को दी है, लेकिन उन्हें अपनी फोटोज के लिए ट्रोल भी होना पड़ा।
बता दे की अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर की सपोर्ट्स ब्रा पहने वैक्सीन लगवाने पहुंची। इसके साथ उन्होंने मैचिंग जैगिंग पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने शोल्डर पर ट्रैक जैकेट ले रखी है। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि हम इसमें साथ हैं। मैं सिर्फ खुद सेफ नहीं होने वाली, बल्कि आपको भी सुरक्षित रख रही हूं। वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए। मेरे पास फ्रंटलाइन वॉरियर्स का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं, जो लगातार घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं। आप सभी का इस अच्छे काम के लिए धन्यवाद।’
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिनेत्री मलाइका का इस लुक में वैक्सीन लगवाना लोगों को रास नहीं आया है और उन्हें ट्रोल कर दिया। एक ने लिखा, ‘वैक्सीन लगवाने गई थी या जिम।’ एक ने लिखा, ‘अंदर शायद फोटोशूट है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ऐसी जैकेट पहनने का क्या ही फायदा।’ अन्य ने कहा, ‘अंग प्रदर्शन करने गई थीं।’