बॉलीवुड के इन सितारों ने शारीरिक कमियों का किया है सामना, जानिए इन सितारों के बारे में!

0
114
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में ऐसे कई सितारे है जो कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना किया है। दीपिका पादुकोण, शाहीन भट्ट और अब इलियाना डिक्रूज ने स्वीकार किया है कि उन्हें डिप्रे’शन रह चुका है और किस तरह मेडिकेशन और पॉजिटिव एटीट्यूड से उन्होंने अपने को ठीक किया। लेकिन शारीरिक कमियों के साथ एक्टर बनना, जैसे राणा डग्गूबाती जिनकी एक आंख नकली है, सुधा चंद्रन जिसने अपना एक पांव एक्सी डेंट में गंवा दिया था, ऐसे ही कई सितारे है  जो कई तरह की शारीरिक समस्याओ के होने के बाद भी फिल्म जगत में अपनी पहचान बना चुके है ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में!

ऋतिक रोशन

- Advertisement -

बॉलीवुड के सुपरहीरो अभिनेता ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने कभी नहीं सोचा था कि उनका इकलौता बेटा एक दिन इतना बड़ा स्टार बनेगा क्योंकि बचपन से ऋतिक ठीक से बोल नहीं पाते थे, तुतलाते और हकलाते थे। इस वजह से उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं था। दुबले-पतले शर्मीले ऋतिक के पापा और नाना प्रोड्यूसर ओम प्रकाश उनके लिए बहुत परेशान रहते थे। उन्होंने खुद ऋतिक रोशन को स्पीच थेरेपिस्ट के पास ले जाना शुरू किया। कई साल लगे ऋतिक को ठीक से बोलने में। लेकिन आज यह बात स्वीकार करने में उन्हें कोई शर्म नहीं कि वे बचपन में ठीक से बोल नहीं पाते थे। उन्हें लगता है कि जिस तरह उन्होंने अपनी हकलाहट पर काबू किया, उस तरह जिंदगी में किसी भी परेशानी का सामना कर सकते हैं।

अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जब छोटे थे, उनके पापा अमिताभ बच्चन सुपर स्टार थे। अपने बेटे के लिए उनके पास वक्त नहीं था। वही अभिषेक क्लास में पिछड़ने लगे, बिग बी को लगा कि उसके अंदर कोई कॉम्पलेक्स है। पर जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि अभिषेक को डिस लेक्सिया है। स्लो लर्नर के साथ-साथ उन्हें अक्षर ठीक से समझ नहीं आते। इस प्रॉब्लम को जान लेने के बाद उनका इलाज हुआ। इसके पहले तक पढ़ाई में नंबर नहीं आने की वजह से अभिषेक मम्मी-पापा दोनों से डांट खाते थे। इसलिए बचपन में इंट्रो वर्ट भी हो गए थे। बाद में जब बिग बी ने अपने बेटे से कहा कि तुम्हें जिंदगी में जो अच्छा लगता है वो करो। अभिषेक ने तय किया कि वो एक्टर बनेंगे और आज वे एक अच्छे एक्टर है।

तापसी पन्नू

साउथ और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू बचपन में इतनी हायपर एक्टिव थीं कि कभी एक जगह पर ज्यादा देर नहीं बैठ पाती थीं। हर समय कोई ना कोई शरारत, तो ड़-फो ड़ करती रहती थीं। जब उनकी यह दिक्कत उनके मम्मी-पापा को समझ आई तो समय पर उनका इलाज किया गया। उन्हें दूसरे कामों में बिजी किया गया ताकि उनकी एनर्जी सही कामों में लग सके। तापसी को एक बार खेल-कूद की आदत लग गई। वो दिनभर खेलती रहती। इसके बाद इतनी थक जाती कि और कोई काम नहीं कर पाती। खेल और दूसरी एक्टिवटी करने की वजह से तापसी बहुत जल्द ठीक हो गईं।

- Advertisement -