दोस्तों कई ऐसी दुकाने होती है जहा बहुत ही दुर्भर चीज़े मिलती है,ऐसी दुकानों में लोग एंटीक सामान खरीदने और बेचने आते हैं। कनाडा में इसी तरह की एक शाप चलाने वाले शख्स के साथ जो हुआ उसकी कहानी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। उस बंदे ने म्यूजिशियन के घर का सामान खरीदा था लेकिन उसे इस बात का क्या इल्म था कि कुछ लाख में खरीदा गया सामान उसकी लाइफ को बदल कर रख देगा।
खबरों के अनुसार ALEX ARCHBOLD ने करीब पांच साल पहले अपनी पत्नी के साथ मिलकर कनाडा के एडमोंटन शहर में CURIOSIRY INC नाम से इस एंटीक शाप खोली थी। पिछले साल दिंसबर में एलेक्स ने एक दिवंगत पियानो टीचर के घर का पूरा सामान खरीदा था। घर की 76 वर्षीय मालिकन BETTE-JOAN-RAC का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया था वो घर में अकेली थी एलेक्स ने उनके घर में की चीजों को 10 हजार डालर यानि 7 लाख रुपये में खरीदा था। उनको क्या पता था कि ये उन्हें करोड़पति बना देगा।
View this post on Instagram
एलेक्स को उस घर में बहुत से प्योर सिल्वर डालर, खूब सारा कैश, चांदी की एक ईंट, सोने और चांदी के आभूषण, डिजाइनर कपड़े और बहुत सारी चीजें मिली। उन्होंने कहा कि हम इस खजाने से 40 हजार डालर लगभग 2 करोड़ 91 लाख रुपये का मुनाफा कमाएंगे।