दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर द कपिल शर्मा शो का इंताजर उनके फैंस को काफी समय से है और जल्द ही फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है, कपिल शर्मा ने घोषणा कर दी है कि जल्द ही वो अपनी टीम के साथ फिर से पर्दे पर लौट रहे हैं। मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है जिसमें टीम नए अंदाज में नजर आ रही है। जहां एक तरफ शो में सुदेश लहरी की एंट्री हुई है तो वहीं सुमोना को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है।
बता दे की अभी तक शो की ऑन-एयर डेट कन्फर्म नहीं की गई है लेकिन खबरों की मानें तो शो 21 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं इसी बीच ये भी पता चल गया है कि कपिल के शो में सबसे पहला मेहमान कौन है। बताया जा रहा है कि कपिल के शो में सबसे पहले मेहमान के रूप मे अक्षय कुमार होंगे। अक्षय कुमार इससे पहले कपिल शर्मा के शो में कई बार गेस्ट के रूप में नजर आ चुके हैं। वहीं जब भी अक्षय कुमार कपिल के शो में आते हैं तो हंसी के ठहाके दोगुने हो जाते हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि कपिल के शो में अक्षय ‘बेलबॉटम’ के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि अभी सोनी चैनल पर इंडियन आइडल प्रसारित हो रहा है वहीं 15 अगस्त को इसके फिनाले के बाद इसी टाइम स्लॉट पर ‘द कपिल शर्मा शो’ लॉन्च किया जाएगा। कपिल इस समय के सबसे मशहूर कॉमेडियन हैं और उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के साथ साथ सेलेब्स को भी अपना फैन बना लिया है। वहीं शो में सुदेश लहरी के आने से मस्ती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। दरअसल सुदेश लहरी और कृष्णा की जोड़ी ने ‘कॉमेडी सर्कस’ में खूब धूम मचाया था। इसके बाद अब फिर पर्दे पर दोनों साथ नजर आने वाले हैं। कृष्णा इस शो में सपना के के रोल में नजर आते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सुदेश कौन सा अनोखा अवतार अपनाते हैं।