ब्रेन ट्यूमर से जंग हारी 35 साल की मलयाली एक्ट्रेस सरन्या शशि, दोस्तों और फैंस ने चंदा कर कराया था इलाज!

0
90
- Advertisement -

दोस्तों फिल्म जगत ने एक और जगमगाता सितारा खो दिया है, खबर है की मलयाली फिल्मो की अभिनेत्री सरन्या शशि का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 35 वर्ष की थीं और कई साल से मस्तिष्क के ट्यूमर से पीड़ित थीं। करीब नौ साल से वह इस बीमारी से जूझ रही थीं। कई बार उनकी सर्जरी भी हुई थी।

- Advertisement -

बता दे की अभिनेत्री सरन्या जब वित्तीय संकट से जूझ रही थीं तो उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके उपचार के लिए चंदा एकत्र किया था। ट्यूमर के उपचार के बीच उन्हें इस साल मई में कोरोना वायरस संक्रमण भी हो गया था। संक्रमण से ठीक होने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ रही थी।

बता दे की अभिनेत्री कन्नूर जिले की रहने वाली थीं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। वह केरल में एक लोकप्रिय टीवी कलाकार थीं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सरन्या ने बीमारी से डटकर मुकाबला किया। वहीं, सोशल मीडिया पर सरन्या शशि को लोग श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे हैं।

- Advertisement -