इंसानो की तरह जंगली बंदरो के दो गुटों में हुआ गैंगवॉर, सेकड़ो बंदरो की लगाई ने रोका पूरा ट्रैफिक, वायरल हुआ वीडियो!

0
110
- Advertisement -

दोस्तों सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बंदरों के दो गुट के बीच गैंगवार नज़र आ रहा है। लेकिन, थाईलैंड के सैकडों लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब बीच रास्ते पर पहुंचे सैकड़ों बंदरों में लड़ाई शुरू हो गई। बंदर दो गुट में बंटे हुए थे और बकायदा उसी तरह लड़ रहे थे, जिस तरह इंसानों के बीच गैंगवॉर होता है। थाईलैंड के एक शहर लोपबुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बंदरों के बीच छिड़ी लड़ाई को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बंदरों का ये विशालकाय झुंड पहुंचा था, वो शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है और वहां देखते ही देखते हजारों बंदर पहुंच गये और उनके बीच गैंगवार शुरू हो गया।

- Advertisement -

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, बंदरों ने गैंगवार से पहले पास में मौजूद एक प्राचीन बौद्ध मंदिर के खंडहर में काफी देर तक प्लानिंग भी की थी और फिर सभी सड़क पर लड़ने के लिए पहुंच गये। वायरल हो रहे वीडियो से पता चलता है कि कैसे बंदरों का दो प्रतिद्वंद्वी संगठन शहर के व्यस्त जंक्शन पर आमने-सामने हैं और एक दूसरे तक मुकाबला कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब बंदरों ने चौराहे पर घावा बोला तो उनकी संख्या को देखकर स्थानीय लोग भी कुछ देर के लिए घबरा गये और गाड़ी चलाने वाले लोगों ने फौरन अपनी अपनी गाड़ी रोक दी और बंदरों के बीच चल रही गैंगवार के रुकने का इंतजार करने लगे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि बंदरों का दोनों गुट बिल्कुल आदमियों के तरह लड़ाई के मैदान में ताल ठोक रहा था। बंदरों के भीड़ में कुछ बंदर और कूद पड़े और दोनों तरह के बाकी बंदरों को लड़ाई करने के लिए उकसाने लगे। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि ” बंदरों के चीख-पुकार की अचानक आवाज आने लगी, जिसके बाद मैंने अपने घर से बाहर आकर देखा तो पता चला कि यहां हजारों बंदर लड़ाई करने के लिए जंगल से पहुंचे हैं”। स्थानीय नागरिक इत्तेफाक ने कहा कि ”मैं साफ देख रहा था कि बंदरों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही थी और वो सड़क पर इधर-उधर दौड़ रहे थे और फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने लड़ाई करनी शुरू कर दी। उनकी काफी ज्यादा संख्या थी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ये बंदर एक तरह से सैनिक बंदर माने जाते हैं और ये काफी जल्दी गुस्से में आग बबूला हो जाते हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च में भी बंदरों के बीच भारी गैंगवार मच गया था। उस वक्त इसी शहर में एक रेलवे ट्रैक के विपरीत दिशा से बंदरों के दो विशालकाय झुंड पहुंच गये थे और खाने के टुकड़ों को लेकर उनके बीच लड़ाई शुरू हो गई थी। ये शहर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 100 मील उत्तर में है और ये बंदरों के लिए कुख्यात माना जाता है। ये बंदर जंगली होते हैं और काफी उपद्रव मचाते हैं। हालांकि, स्थानीय निवासी इन बंदरों का काफी सम्मान करते हैं और उन्हें खाना खिलाने का प्रबंध करते रहते हैं। लेकिन, पिछले दो सालों से कोरोना वायरस की वजह से बार बार लगने वाले लॉकडाउन से बंदर भूखे रहने लगे हैं और गुस्से में काफी उपद्रव मचाने लगे हैं।

- Advertisement -