बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने जमाने में वह टॉप की एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज भले ही वह फिल्मों में पहले की तरह नजर न आ रही हों लेकिन टीवी पर वह काफी एक्टिव हैं। वह ‘डांस दीवाने’ शो में जज के रूप में नजर आती हैं। फिल्मो के साथ साथ वे अपनी फॅमिली को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहती है हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके बेटे उन्हें कभी-कभी अहमियत नहीं देते हैं।
एक बार शो में एक कंटेस्टेंट ने अपनी मां को परफॉर्मेंस डेडिकेट की थी। जिसको देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। अपनी परफॉर्मेंस के बाद कंटेस्टेंट ने कहा था कि “मुझे अपनी मां के फोन को नजर अंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।” इसके बाद माधुरी दीक्षित ने भी अपना दर्द बयां किया।
माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। बात तो यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों की संरक्षी होती है। जब मैं छोटी थी तब मैं भी यही करती थी। लेकिन अब मैं खुद एक मां हूं तो मुझे पता है कि कितना बुरा लगता है।’
A proud moment for Ram and I, as Arin graduates from high school with flying colors 🎓 Congratulations Arin and to the graduating class of 2021. pic.twitter.com/2THE7VH3d4
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 30, 2021
बता दें कि माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं कई बार वह अपने बेटों के साथ फोटो पोस्ट करती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि उनके बड़े बेटे आरिन अब ग्रेजुएट हो चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें माधुरी का पूरा परिवार एकसाथ खड़ा नज़र आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे और राम के लिए ये एक प्राउड मोमेंट है। आरिन बढ़िया परफॉरमेंस के साथ हाई स्कूल से ग्रेजुएट हो गया है। आरिन को और उनकी पूरी ग्रेजुएटिंग क्लास को ढेर सारी शुभकामनाएं।’