दीपिका कक्कड़ ने की थी शोएब से शादी, इस्लाम कबूलने करने के बाद बदल कर रखा था ‘फैजा’ नाम!

0
76
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों ने आज ही के दिन 2018 में शादी की थी। दीपिका की ये शादी खूब चर्चा में रही थी क्योंकि शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूला था। इसके बाद दीपिका का नया नाम फैजा रखा गया था। हालांकि वह इस नाम को प्राइवेट ही रखती हैं। जब दीपिका ने शोएब से शादी की थी। तब उन्होंने विवादों का सामना करना पड़ा था।

- Advertisement -

शोएब इब्राहिम से शादी करने के लिए दीपिका ने न सिर्फ धर्म की दीवार गिराई बल्कि तलाकशुदा होकर दोबारा शादी करने की भी हिम्मत रखी थी। दीपिका की शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदाहा में हुई थी। इस शादी में पूरे गांव के लोग शरीक हुए थे। दीपिका की शादी के समय उनके धर्म परिवर्तन वाली बात को छुपाया गया था लेकिन बाद में जब खबरें मीडिया में आ गईं तो दीपिका ने खुद सामने आकर ये बात स्वीकारी।

दीपिका ने कहा था- जो सच है वो सच है। ये सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन ये क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं, मैंने ये अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं। दीपिका और शोएब एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों की रोमांटिक फोटोज अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका और शोएब की मुलाकात शो ससुराल सिमर का पर हुई थी, इस शो के दौरान ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे लेकिन दीपिका पहले से शादीशुदा थीं।

दीपिका कक्कड़ ने जिस वक्त एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, उस वक्त वो शादीशुदा थी। उनकी पहली शादी रौनक सैम्सन से हुई थी जो पायलट थे। दीपिका भी एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस थीं। हालांकि दोनों का बाद में तलाक हो गया। दीपिका कक्कड़ टीवी सीरियल ससुराल सिमर का के अलावा अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, कयामत की रात और कहां हम कहां तुम में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म पलटन में भी काम कर चुकी हैं। दीपिका सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विजेता रही हैं।

 

- Advertisement -