मुनव्वर फारूकी पहले से हैं शादीशुदा, कंगना ने खोला राज़, कॉमेडियन हैं एक बच्चे के पिता!

0
81
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की क्वीन अभिनेत्री कंगना रनोट के शो ‘लॉक-अप’ में मुनव्वर फारूकी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन शो के बीते एपिसोड में कंगना ने मुनव्वर के बारे कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे सुनते हर कोई शॉक रह गया। साथ ही मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी वहीं शो में वो अंजलि अरोड़ा के साथ अपने लव एंगल को लेकर छाए हुए थे।

- Advertisement -

ऐसे में अब वीकेंड पर शो में आते ही कंगना ने मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ के टॉपिक छेड़ कर हर किसी को शॉक्ड कर दिया। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लेटेस्ट एपिसोड में खुलासा किया कि वह शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं। मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उनकी कम उम्र में शादी हो गई थी। इतना ही नहीं, उनका एक बेटा भी है। मुनव्वर ने कहा कि अपनी बीवी और बच्चों के कारण ही वह इस शो में आए हैं।

लॉक अप के जजमेंट डे में होस्ट कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूकी को उन अफवाहों के बारे में बताया, जो सोशल मीडिया पर चल रही है। उन्होंने मुनव्वर से पूछा कि क्या वह इनकी सच्चाई बताएंगी। इसके बाद उन्होंने मुनव्वर की एक धुंधली फोटो दिखाई, जिसे देखकर सभी शॉक रह गए। मुनव्वर ने पहले इस पर बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि, कंगना रनौत के मनाने के बाद उन्होंने सच्चाई बताई। कॉमेडियन कहते हैं कि वह कई साल से शादीशुदा हैं। उनका इस शादी से एक बच्चा भी है। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी की एक महिला और बच्चे के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हर कोई जानना चाहता है कि मुनव्वर फारूकी का इस लोगों के साथ क्या रिश्ता है। अब शो में कॉमेडियन ने खुद इसका खुलासा कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

मुनव्वर फारूकी ने आगे बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से अपनी वाइफ से अलग रह रहे हैं। उनके तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, इसी कारण वह सार्वजनिक तौर पर इस बारे में बात नहीं करते हैं। मुनव्वर के इस खुलासे के बाद सभी लोग सन्न रह गए हैं। मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार कर चुकीं अंजली अरोड़ा ये सुनकर शॉक रह गई और बिल्कुल चुप रह गईं। कंगना रनौत ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस मामले में साफ बाहर निकल आए हैं। मुनव्वर की बात करें तो उन्हें शो में काफी पसंद किया जा रहा है।उनके वन लाइनर भी बहुत पॉप्युलर हो रहे हैं। उनकी कॉमेडी और बिहेवियर ने सभी का दिल जीत लिया है। फैंस ये तक कह रहे हैं कि वो मुनव्वर की वजह से ही ये शो देख रहे हैं।

- Advertisement -