सिरफिरे फैन के हत्याकांड में एक्ट्रेस पवित्रा को बड़ा झटका, प्राइवेट फोटो बनी थी कत्ल की वजह!

0
302
- Advertisement -

साउथ सिनेमा जगत में रेणुका स्वामी मर्डर केस ने काफी चर्चा बटोरी थी। इस हाई-प्रोफाइल मामले में कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा और उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हाल ही में एक्टर दर्शन की जेल से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिन्होंने जेल में उन्हें मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का खुलासा कर दिया था। इस बीच, अब इस हत्याकांड की दूसरी मास्टरमाइंड और आरोपी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अदालत से बड़ा झटका लगा है।

- Advertisement -

पवित्रा गौड़ा को झटका

रेणुका स्वामी हत्याकांड में आरोपी पवित्रा गौड़ा ने अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन 31 अगस्त को बेंगलुरु सिटी सिविल एवं सत्र न्यायालय ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है। पवित्रा के साथ आरोपी नंबर सात अनु कुमार की भी बेल अपील को कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है।

जज जयशंकर का फैसला

सीसीएच कोर्ट के जज जयशंकर ने शनिवार को सभी दलीलों को सुनने के बाद पवित्रा गौड़ा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के बावजूद पवित्रा को जमानत नहीं दी जा सकती। बेल अपील के खारिज होने के बाद अब यह साफ हो गया है कि एक्ट्रेस को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा।

रेणुका स्वामी हत्याकांड के खुलासे

रेणुका स्वामी मर्डर केस ने हर किसी को हिला कर रख दिया था, क्योंकि इस मामले में एक फैन की हत्या के शक के घेरे में खुद एक्टर दर्शन था। पुलिस ने इस मामले में गहन छानबीन की और एक के बाद एक परतें खुलती चली गईं। रेणुका स्वामी की ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मौत से पहले उसके साथ बेहद क्रूरता की गई थी। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे, जो उसके साथ हुई बर्बरता की पूरी कहानी बयां कर रहे थे।

गौरतलब है कि रेणुका खुद को एक्टर दर्शन का सबसे बड़ा फैन मानता था। दर्शन और पवित्रा के कथित रिश्ते से रेणुका को काफी नाराजगी थी, और वह पवित्रा को घर तोड़ने वाली औरत के रूप में देखता था। इस कारण उसने पहले सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पोस्ट पर गंदे और अभद्र टिप्पणियां कीं, और फिर उसे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। लेकिन बात तब हद से गुजर गई जब उसने एक्ट्रेस को अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर भेजी। खबरों के मुताबिक, उसी तस्वीर के कारण गुस्से में आकर पवित्रा और दर्शन ने यह बड़ा कदम उठाया था।

- Advertisement -