एक्सरसाइज करते-करते गिर पड़ीं आमिर खान की बेटी इरा खान, वायरल हुआ वीडियो!

0
537
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलविंग हैं।वह कभी अपने पापा आमिर, कभी सोशल मीडिया फोटो तो कभी अपने रिश्तों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब एक नए कारण से सोशल मीडिया पर इरा को लेकर बातें हो रही हैं। इरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें इरा एक्सराइज करते हुए दिख रही हैं। पर एकाएक वह गिर पड़ती हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इरा एक पोल से लटकी हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका ट्रेनर उन्हें एक स्टिक से बचने के लिए कह रहा है। ये स्टिक कभी इरा के पैरों तो कभी उनकी कमर से गुजर रही है और उन्हें लटके रहते हुए इससे बचना है। इरा ने इसकी पूरी कोशिश की लेकिन ये सेशन खत्म-खत्म होते उनके हाथ की ग्रिप छूट गई और वो नीचे गिर गईं। यह वीडियो देखकर उनके फैंस को उनकी फिक्र हो रही है।

बता दे की इरा ने इस वीडियो के साथ ही लिखा है कि वह ठीक हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं सैकड़ों कमेंट भी आए हैं। इस वीडियो के बाद इरा ने एक अन्य तस्वीर शेयर की है। इससे पता चलता है कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्हें चोट नहीं आई है।


बता दे की इरा खान यूरिपिड्स’ मेडिया’ नामक प्ले का निर्देशन करने वाली हैं और यह उनका थियेटर डेब्यू होगा। यह एक ग्रीक ट्रेजडी पर आधारित प्ले है। इस प्ले में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीज भी नजर आएंगी। यानी इरा फिल्मों के बजाय थियेटर के माध्यम से फिल्मी लाइन में एंट्री कर रही हैं। इस साल दिसंबर में उनके नाटक का प्रीमियर किया जाएगा

- Advertisement -
- Advertisement -