फोटोग्राफर से परेशान हुए वरुण धवन, पुलिसकर्मी से की शिकायत, वायरल हो रहा वीडियो!

0
352
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता डेविड धवन के बेटे जाने माने अभिनेता वरुण धवन अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वरुण का मस्त-मौला अंदाज हर किसी को भा जाता है। ऐसे में पैपराजी भी उनके आगे-पीछे  जिसका कारण उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ उनका अच्छा नेचर भी है। क्योंकि वरुण हमेशा अपने फैंस और मीडिया के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं। वरुण भी उन्हें बराबर पोज देकर फोटो क्लिक करवाते रहते हैं। ऐसे में अब लगता है कि वरुण इन फोटोग्राफर्स से परेशान हो गए हैं।

हाल ही में सामने आए वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे वरुण इन फोटोग्राफर्स से परेशान हो गए हैं। तभी वरुण ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है। इस वीडियो में वरुण एक पैपराजी जो उनका वीडियो बना रहा था, उसकी शिकात पुलिस से करते हुए नजर आ रहे हैं। वरुण धवन के साथ फोटोग्राफर और पुलिस वाले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वरुण मस्ती के मूड में ही नजर आ रहे हैं और मजाक-मजाक में उस फोटोग्राफर को डरा भी रहे थे। इस वीडियो में वरुण के साथ एक पुलिस वाला भी दिखाई दे रहा है जिससे वरुण कहते हैं कि-‘सर इसको बोले.. गिर जाएगा ये लग जाएगी चोट।’ वरुण पुलिस वाले से आगे कहते हैं, ‘इसे साथ ले जाओ, अलाउड है ना?’ इसपर पुलिसकर्मी जवाब में बोलते हैं कि- हां सर अलाउड है। वरुण पुलिसवाले को कहते हैं -भागता रहता है ये रोड़ पर, जिसके बाद पुलिसकर्मी भी उस फोटोग्राफर को समझते है। जिसके बाद वरुण उस फोटोग्राफर का हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हैं और पुलिसकर्मी से बोलते हैं -आप इसे लेकर जाओ सर, एक दिन अंदर जाएगा, ठीक होकर आएगा। वहीं वीडियो के अंत में वरुण उस फोटोग्राफर से ये भी पूछते हैं की डर लग रहा है ना ? फैंस को वरुण का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

- Advertisement -
 

View this post on Instagram

 

Happy Holi Vd 🙈🙈🙈💁💁💝💝😚😚😚😚🙈💖💗💗😘😘😚 @varundvn @shaileshpandeyy . . 😍 .. . ..🇫 🇴 🇱 🇱 🇴 🇼 – 🇲 🇪 👇. . @varun_ki_naughty_queen_ . 👇⬇⏬🔻🔽👇 @vd_ki_naughty_queen . @varundvn . 👈⬅⏪◀👈 . . 💞 Follow me👉 @varun_ki_naughty_queen_ 😍 💗 💓 @shraddhakapoor @beingsalmankhan @saraalikhan95 @remodsouza @streetdancer3 @aliaabhatt @jacquelinef143 @ranveersingh @laali_dhawan @kiaraaliaadvani @norafatehi 💝 💖 ❤ 💗 💓 💝 💖 ❤ 💓💝 💖 💓 #vd #varuniac #varuniacs #varundhawan #varundvn #varundhavan #varunsharma #varunsandesh #varundhawanfans #vdkiqueen #varunalia #varshra #varia #varundhwan #varundawan #varundhwan #varundhawanrocks #varundhawaniloveyoutothemoonandbackandrepeat #varundvnslays_ #aliaabhatt #shraddhakapoor #tiktok d #cute #instagram #handsome #likeforlikes #awesome #tb #shraddhakapoor #aliaabhatt #cutest #holi #happyholi

A post shared by واریونولیک (@varun_ki_naughty_queen_) on


बता दें कि पीछा करने वाला ये फोटोग्राफर वरुण के साथ एक वीडियो बनाना चाहता था जिसमें वरुण उसके देश और दोस्तों को होली की बधाई दें। इसी के चलते वरुण ने उसकी विश पूरी की और वीडियो बनाई। बता दे की वरुण धवन की पिछली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ थीं। जो की फैन को कुछ खास पसंद नहीं आयी।  अब वे जल्द ही फिम कुली नम्बर 1 में सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा की कुली नम्बर 1 का रीमेक है। यह फिल्म 01 मई 2020 को रिलीज़ होने वाली है।

- Advertisement -