हीरोइन ने जताया थोडा लाड़ और अचानक जिराफ ने कर लिया किस, वीडियो हुआ वायरल!

0
425
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की कई हिट फिल्मो में नज़र आ चुकी अभिनेत्री रिया सेन पिछले कुछ सालों से फिल्‍मों से  दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं।रिया ने 2 साल पहले अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी थी, जो काफी जल्‍दबाजी में की गई थी। अपनी बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें वह सोशल मीडिया पर अक्‍सर शेयर करती रहती हैं।


बता दे की इन दिनों रिया अफ्रीका में मजेदार वेकेशन मना रही हैं। वैसे तो इस वेकेशन की उनके पास कई यादें होंगी लेकिन एक वाकया उनके साथ ऐसा हो गया है कि शायद शायद उन्‍होंने भी कभी सोचा न हो। दरअसल रिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो केन्‍या का है, जहां रिया एक ज़ू में घूमने गईं।वीडियो में दिख रहा है कि रिया एक जिराफ को प्‍यार कर रही हैं। जिराफ अपनी गर्दन आगे बढ़ाता है और रिया के मुंह को चाटने लगता है।

 

View this post on Instagram

 

French kiss in Kenya 🇰🇪 👅💋 . . . #love #instagood #happy #beautiful

A post shared by 𝙍𝙞𝙮𝙖 𝙎𝙚𝙣 (@riyasendv) on


शुरुआत में तो रिया इसके लिए तैयार थीं कि अचानक जिराफ ने उनका मुंह कुछ ज्‍यादा ही चाट लिया। जिसके बाद रिया जोर से हंसते हुए वहां से भागते हुए नजर आईं। उनके साथ खड़ा उनका साथी भी इसे देखकर हंसने लगा। आप भी देखें यह मजेदार वीडियो। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। रिया ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। रिया पिछले कुछ समय से वेब शोज में नज़र आई है। रिया, मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -