दोस्तों टीवी पॉपुलर शो नागिन का चौथा सीज़न शुरू होने वाला है और इस सीज़न में एक बहुत पुरानी नागिन की इंट्री होने वाली है। बता दे की टीवी की जानी मानी अभिनेत्री सायंतनी मशहूर टीवी शो नागिन के पहले सीजन (2007-2009) में नजर आई थीं। अब करीब दस सालों बाद अभिनेत्री फिर एक बार शो में वापसी करने जा रही हैं। चर्चा है कि नागिन के चौथे सीजन में सायंतनी की एंट्री होने जा रही है। शो में वह जैस्मिन भसीन और निया शर्मा के बाद तीसरी नागिन के रूप में नज़र आएँगी।
बता दे की नागिन के पहले सीजन की बात करें तो सायंतनी उस सीजन में अमृता नाम की एक इच्छाधारी नागिन के किरदार में थी। वह अपने मां-बाप की मौत का बदला लेना चाहती थी। हालांकि उसका बदला अधूरा रह जाता है। इस शो का अंत नाटकीय ढंग से होता है जहां अमृता एक भूत बन जाती है जिसे कब्जे में ले लिया जाता है।’
सूत्र के अनुसार, ‘सायंतनी को टीवी की दुनिया की सबसे पुरानी नागिन के रुप में जाना जाता है। चौथे सीजन में उनकी एंट्री शो के लिए लाभकारी होगी। वह तीसरी नागिन का किरदार निभाएंगी जो कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। शो के लिए वह अभी अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल रही हैं। इन दिनों वह दूसरे शो के शूट में भी व्यस्त चल रही हैं।
सायंतनी के चाहने वाले अब उन्हें जहां एक शो में डॉक्टर तो वहीं दूसरे शो में नागिन के रूप में देख सकेंगे। सायंतनी घोष टीवी इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं। इन दिनों सायंतनी स्टार प्लस के शो संजीवनी का हिस्सा हैं। शो में वह डॉक्टर अंजली के किरदार में हैं। इसके साथ ही वह बिग बॉस 6 में भी नजर आ चुकी हैं। नागिन 3 के खत्म होने के बाद, यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अनीता हसनंदानी का किरदार विशाखा, नागिन 4 में दुश्मन के रूप में वापस आ जाएगी, ठीक उसी तरह जैसे अदा खान का शेषा किरदार वापस लाया गया था। लेकिन लग रहा है कि नागिन 4 में सयंतानी को एक दिलचस्प किरदार देखने को मिलेगा।
नागिन 4 में होगी सबसे पुरानी नागिन की इंट्री, 10 साल बाद पुराने रूप में नजर आएंगी!
- Advertisement -
- Advertisement -