कांटा लगा गर्ल शैफाली ने पूल में दिखाई कातिलाना अदाए, वायरल हुई एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज!

0
95
- Advertisement -

दोस्तों टीवी के विवादित शो बिग बॉस में नज़र आई कांटा लगा गर्ल अभिनेत्री शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। शेफाली अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है,लेकिन अभिनत्री की ही में सामने आई हॉट फोटोज और लुक भी बेहद कमाल का है। इस दौरान शेफाली पूल में एक से बढ़कर एक पोज देते हुए तस्वीरें खींचा रही हैं। इस बीच शेफाली आधी पानी में हैं और आधी बाहर हैं। अपनी सभी तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं।

- Advertisement -

बता दे की हाल ही में शेफाली के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कलर का अपर और लाइट शेड का लाइनिंग वाला बॉटम वियर पहना है। शेफाली ने अपनी इन खूबसूरत और बेहद हॉट तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘टाइम टू बीट द समर हीट’। साथ ही हैशटेग में उन्होंने वॉटर बेबी लिखा हुआ है।

बता दे की इस दौरान अभिनेत्री शेफाली का मेकअप एकदम परफेक्ट है। बालों को उन्होंने जुडा बनाया हुआ है, वहीं न्यूड शेड का लिपशेड उनके इस पूल लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बना रहा है। अभिनेत्री शेफाली अपने पेट डॉगी से बहुत प्यार करती हैं। तस्वीरों में ‘कांटा लगा गर्ल’ तस्वीरों में अपने डॉग के साथ मस्ती करती दिख रही हैं तो कभी अपने डॉग को हग कर रही हैं। पूल वाली तस्वीरों में शेफाली ने डॉग को कुछ इस तरह गले लगाया हुआ है जैसे एक मां अपने बच्चे को लगाती है।

- Advertisement -