फर्जी थी फोटोशूट वाली बात! राखी सावंत ने कर दिया है पति के नाम का खुलासा?

0
1146
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीते कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शादी की खबरों का खंडन करने के बाद राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में है। नए इंस्टाग्राम वीडियो में राखी सावंत गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही हैं।

बता दें कि राखी सावंत को लेकर खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने एक होटल में किसी एनआरआई संग सात फेरे ले लिए हैं। इसके बाद राखी ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी ब्राइडल अवतार की तस्वीरों को फोटोशूट बताते हुए शेयर किया। शादी के सवाल पर राखी ने मीडिया से बातचीत में कहा था, मैंने शादी नहीं की है, यह एक ब्राइडल फोटोशूट था। यदि कोई एक्ट्रेस हाथ में मेहंदी और लहंगा पहने तो इसका मतलब यह नहीं होता कि उसकी शादी हो गई। हो सकता है कि वह शूटिंग कर रही हो।

राखी की नई तस्वीरों में उनका चूड़ा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। दरअसल राखी ने जो चूड़ा पहना हुआ है उस पर किसी शख्स का नाम लिखा हुआ है। हालांकि राखी ने चूड़े पर लिखे नाम को छिपाने की कोशिश की है। लेकिन फिर भी नाम की स्पेलिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

राखी ने कुछ तस्वीरें अपने रूम से नाइट ड्रेस पहने हुए शेयर की हैं। राखी की ये तस्वीरें देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये उनके हनीमून की तस्वीरें हैं।राखी के चूड़े को अगर बहुत ध्यान से देखेंगे तो आपको R-I-T-E-S-H लिखा हुआ नजर आएगा।  तो क्या राखी के पति का नाम RITESH है? राखी ने अपना चूड़ा फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीरों को कैप्शन दिया, ‘मैं बहुत खुश हूं और बहुत मजे कर रही हूं। मेरे ईश्वर और फैन्स को शुक्रिया।’  फोटो में राखी के पैरों में भी मेहंदी और पायल पहने नजर आ रही हैं। राखी के फोटो देखकर लोगों को यही लग रहा है कि उन्होंने चोरी छिपे शादी कर ली है।

View this post on Instagram

 

Kya tumne Gandii Baat dekhi? @altbalaji #GandiiBaat

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on


बता दे की शादी की खबरों को खारिज करने के बाद राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में राखी गले में मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर सजाए नजर आई थीं। वीडियो में वह ALT बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात का प्रमोशन करती नजर आ रही थीं। वीडियो में भी राखी के लुक ने काफी सुर्खियां बटोर रही है।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राखी की शादी की खबरें वायरल हो रही हैं। इससे पहले पिछले साल भी राखी की शादी की खबर वायरल हुई थी। 

- Advertisement -
- Advertisement -