अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर कंटेंट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वे लंबे समय बाद कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले है.
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर कंटेंट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वे लंबे समय बाद कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले है. अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे और रोहित शेट्टी आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल अक्षय कुमार ने ये मजाकिया वीडियो बनाया है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ फोन में एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर दिखाती हैं जिसमें लिखा होता है कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के बीच झ’गड़ा हुआ है. इस खबर को साबित करने के लिए अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी आपस में एक दूसरे के साथ मजाक में जमकर मा’रपी’ट करते हैं.
#BreakingNews – A fallout which might just make your day 🙃 pic.twitter.com/gH2jgTQqhT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2019
सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी और करण जौहर को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये एक्शन ड्रामा फिल्म है। रोहित शेट्टी की पिछली रिलीज फिल्म सिंबा थी जिसमें रणवीर सिंह नजर आए थे वहीं अब फिल्म सूर्यवंशी में जहां लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे तो वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी फिल्म में केमियो रोल देखने को मिलेगा।