नवम्बर से शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग, गौरी के रोल में नजर आयेंगे संजय दत्त!

0
316
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार जल्दी फिल्म मिशन मंगल में नजर आने वाले है इस बाद भी उनकी कई फिल्मे है जो आने वाली है उन्ही में से के हैअक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज। खबरों की माने तो अक्षय कुमार की फिल्म फिल्म पृथ्वीराज चौहान के प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग लास्ट स्टेज पर है। इस साल नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अक्षय के करीबियों ने इस बात की पुष्टि की है।

अक्षय के करीबियों की माने तो फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई और फिर दूसरे शेड्यूल की शूटिंग राजस्थान में होगी। इसमें अक्षय कुमार तो मेन लीड रोल में नजर आएंगी। अब सुनने में आया है कि फिल्म में उनके अपोजिट संजय दत्त मेन विलन के रोल में होंगे। वे इसमें मौहम्मद गौरी का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म तराइन युद्ध के बैकड्रॉप पर सेट होगी, जिसे इतिहासकार दुनिया की 100 निर्णायक लड़ाइयों में से एक मानते हैं।

बता दे की अभिनेता संजय दत्त संजय इस फिल्म के साथ ही यशराज की शमशेरा भी कर रहे हैं। उसमें भी वे नेगेटिव लीड हैं। वह कहानी पृथ्वीराज चौहान से तकरीबन 700 साल आगे की है। दोनों तकरीबन हिस्टॉरिकल जॉनर की फिल्में हैं। साथ ही बैनर भी सेम है, जो ईमतौर पर अपने पुराने एक्टर्स को फिल्मों में रिपीट करते रहते हैं। नतीजतन, संजय की इस फिल्म में भी कास्टिंग हो रही है। इस बारे में जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। खास बात यह है कि इन दिनों मेकर्स को बतौर विलन संजय दत्त काफी भा रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा वे पानीपत और केजीएफ 2 में भी विलन के रोल में नजर आएंगे।

खबरों की माने तो फिल्म में मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान की जंग के अलावा पृथ्वीराज इस जंग में जीते तो थे मगर उनसे कौन सी रणनीतिक भूल हुई थी। तत्कालीन भारतीय समाज में जातियों के बंटवारे और सेना में पिछड़े तबके वाले सैनिकों से होने वाले भेदभाव को भी दर्शाया जाएगा। फिलहाल अभिनेता अक्षय कुमार अपनी दूसरी फिल्मो में   बिजी है।

- Advertisement -