अक्षय के बेटे को कभी लोगों ने कहा था कभी तेरे नाम का राधे, अब आरव ने न्यू लुक को देख सब हुए हैरान!

0
620
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अभिनेता अक्षय कुमार का बेटा आरव उनकी तरह ही बहुत हैण्डसम दिखता है, आये दिन आरव अपने फ्रेंड्स के साथ स्पॉट होते रहते है जिसकी तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल होती रहती है, कुछ समय पहले अपने हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल हो गए थे। एयरपोर्ट से अपनी मां ट्विंकल खन्ना के साथ निकल रहे आरव का सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मजाक उड़ाया था।

बता दे की यूजर ने आरव के हेयर स्टाइल की तुलना फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के रोल राधे से की थी, लेकिन अब आरव ने अपना लुक बदल लिया है। वो नए अवतार में बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं। आरव को मुंबई के जुहू में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया।

बता दे की सैलून जाते समय उनका हेयर स्टाइल पुराना था। लेकिन हेयर कट कराने के बाद जब वो सैलून से बाहर निकले तो लोग उन्हें देखते रह गए। आरव का नया हेयर कट उन्हें काफी कूल लुक दे रहा है। इस दौरान आरव ने ग्रे टीशर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने शार्ट्स के साथ व्हाइट शूज कैरी किए हुए थे।

हाल ही में आरव ने अपने परिवार के लिए लंच मील और डेसर्ट तैयार किया था। उनकी मां ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर खाने की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने आरव के कुकिंग स्किल्स को साझा किया था। ट्विंकल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरा टीनेजर खुद से डिनर और डेसेर्ट बनाता है। मेन्यू में मशरूम रिसोट्टो, मिसो एवोकाडो सलाद, चिकन स्क्यूवर्स और चॉकलेट शफल। #proudmama’ बता दे फ़िलहाल आरव अपनी पढाई पूरी कर रहे है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here