फिर से लौटता कर आ रहा है 90 का दशक का दौर, रानी, शिल्पा सहित इन अभिनेत्रियो को कॉपी करती दिखीं ये अभिनेत्रियां!

0
967
- Advertisement -

दोस्तों 90 के दशक में आज की तरह ही कई खुबसूरत और पोपुलर अभिनेत्रिया हुई है जिनके लुक्स और फैशन के लोगो दीवाने हुआ करते थे, अगर आप भी 90 के दशक में पैदा हुए है इस समय की कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें देखकर आपके जेहन में पुरानी यादें ताजा हो जाती होंगी। आज के वक्त की कई अभिनेत्रिया उस वक्त की अभिनेत्रियों के स्टाइल को  कॉपी करती हुईं दिखीं। तभी तो जो फैशन उस वक्त ट्रेंड करता था वही आज फिर से दोहराया जा रहा है। आईये दिखाते है कुछ खास तस्वीरे!
 
प्रियंका चोपड़ा 

 
90 के दशक की फैमस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाजीगर की इस तस्वीर में शिल्पा ने येलो कलर की टीशर्ट के साथ हाईवेस्ट शॉर्ट्स पहन रखे हैं। वहीं हाल ही में प्रियंका भी शिल्पा जैसे ही लुक में दिखीं। प्रियंका ने व्हाइट क्रॉप टॉप और हाईवेस्ट शॉर्ट्स कैरी किए।

- Advertisement -