अमिताभ और जया ने किया कटरीना का कन्यादान, शादी में शामिल हुए साउथ के ये बड़े सुपरस्टार!

0
420
- Advertisement -

दोस्तों कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की कुछ फोटोज़ सामने आई थी जिनमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही थीं। कटरीना की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं। इसी बीच इनकी शादी की फोटोज़ भी सामने आ गई हैं। जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दे की कटरीना की शादी में बॉलीवुड के बस दो दिग्गज सितारे जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शामिल हुए हैं, अमिताभ और जया के अलावा कटरीना की शादी में साउथ के कुछ सुपरस्टार भी शामिल हुए हैं। सामने आईं तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और उनकी बीवी जया बच्चन कटरीना का कन्यादान करते दिख रहे हैं। ये सब देखकर फैंस कन्फ्यूज़ हो गए लेकिन आप ज़्यादा चौंकिए मत क्योंकि असल में कटरीना की शादी नहीं हुई है।

बता दे की ये फोटोज़ एक गहनों के ब्रांड की ऐड शूट की है जिसमें अमिताभ एवं जया कटरीना के माता-पिता का किरदार निभा रहे हैं। यह ऐड इतनी सटीकता से शूट की गयी कि लोगों को लगा कि कटरीना की सच में शादी हो गयी है। शूटिंग के ब्रेक में कटरीना अन्य लोगों संग बोर्ड गेम्स खेलती और मस्ती करती भी दिखीं।

 
बता दें कि रणबीर से ब्रेअकप के बाद विक्की पहले अभिनेता हैं जिनसे कटरीना का नाम जुड़ा है।विक्की कौशल के साथ उनके अफेयर की खबरें इन दिनों ट्रेंड कर रही हैं पर उनकी तरफ से इस पर कोई पुष्टीकरण नहीं आया है। अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि विक्की-कटरीना के रिश्ते की खबर में कितनी सच्चाई है। वर्कफ़्रंट पर ध्यान दें तो कटरीना और अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 27 मार्च के दिन रिलीज़ होगी।

- Advertisement -