सही जवाब देकर भी करोड़पति नहीं बन पाए हिमांशु धूरिया, जानिए कहां हुई गलती

0
3681
- Advertisement -

2 मिनट 42 सेकंड में फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट में तेजी से जवाब देकर रायबरेली के रहने वाले 19 साल के हिमांशु धूरिया ने हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की की। हिमांशु एक ट्रेनी कमर्शियल पायलट हैं जो इस समय यूपी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अकादमी से अपना कोर्स कर रहे हैं। शुरुआत से ही उन्होंने गेम को इस खूबसूरती के साथ खेला कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो गए। हालांकि उन्होंने 14 सवालों के सही जवाब में ही अपनी चारों लाइफ लाइन खोकर 50 लाख जीते। आज के एपिसोड में हिमांशु 1 करोड़ के सवाल का जवाब देना था हिमांशु अपने जवाब को लेकर दुविधा में नजर आए उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लिया हिमांशु ने 50 लाख रूपए लेकर शो क्विट कर दिया जब अमिताभ जी ने जवाब जैसे करने के लिए कहा तो हिमांशु ने सही जवाब दिया पर वो शो क्विट कर चुके थे

 

- Advertisement -

वहीं आपको बता दें कि इस हफ्ते को ‘करोड़पति हफ्ता’ नाम दिया गया है। क्योंकि शो में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब एक सवाल के दो दावेदार होंगे यानि आसान भाषा में कहा जाए तो सवाल केवल एक यानि 1 करोड़ का जवाबदेही दो। हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट हिमांशु धूरिया और बिहार के ढोंगरा गांव के रहने वाले सनोज से अमिताभ बच्चन एक-एक करोड़ का सवाल पूछेंगे।

- Advertisement -