बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी जगत के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति काफी सालो से होस्ट कर रहे है। जल्द ही शो का 11वां सीजन खत्म होने वाला है।जिसका आखिरी शूट खत्म हो चुका है। बता दे कि इस शो के आखिरी में अमिताभ ने करीब 18 घंटे लगातार शूट किया था। इसके बाद उनकी तबीयत भी खराब हो गयी थी जिसमें अब कुछ सुधार है।
हाल ही में क्योंकि इस साल शो टीआरपी की नजर से भी हिट रहा है। अब चैनल ने शो का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।जिसमें अमिताभ ने अपने पिता से जुड़ी बातें शेयर की अमिताभ इस वीडियो में बताते नजर आ रहे है कि जब उनके पिता काम के चलते घर का बहुत देर से आते थे और घर का दरवाजा भी वह (अमिताभ) ही खोलते थे। अमिताभ अपने पिता से इस काम को छोड़ने के लिए कहते थे।
ऐसे में वहीं जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो वह भी घर देर से जाने लगे और फिर उनके पिता की भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया होती थी।ये सिलसिला अब चलता ही रहता है।इस वीडियो में एक ऐसी बात जानने को मिली जो वाकई में काफी अद्भूत थी वीडियो में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट को पानी पीने के लिए कहते हैं।
इसके बाद दर्शकों से कहते हैं कि आपसे पानी नहीं पूछ सकता, क्योंकि फिर सबके लिए लाना होगा।वैसे मैं खुद भी पानी नहीं पीता हूं आपका और मेरी बात बराबर है। अब अमिताभ के इस जबाव की हर कोई तारीफें कर रहा है। बता दे की अमिताभ जल्द ही फिल्मो में नज़र आने वाले है। जिनमे ब्रह्मात्र शामिल है इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ नज़र आने वाले है।
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इस कारण पानी नहीं पीते है अमिताभ बच्चन!
- Advertisement -
- Advertisement -